पुलिस वाहन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर: ट्रैक्टर चालक की मौत, 4 पुलिसकर्मी घायल

जमुई: बिहार के जमुई जिले में सोमवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. मुख्य मार्ग पर मोना चिमनी के पास गश्ती के लिए निकले पुलिस वाहन और पाइप लदे ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में पुलिस वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

गड्ढे में पलटा पुलिस वाहन

मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब जमुई की ओर से आ रहा पुलिस गश्ती वाहन सिकंदरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस वाहन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला. हादसे में घायल पुलिसकर्मियों की पहचान महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी, सिपाही धर्मेंद्र शर्मा, अमित कुमार सिंह और जनार्दन के रूप में हुई है. घायलों को पहले सिकंदरा के CHC ले जाया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. महिला सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.

पास लेने के दौरान हुआ हादसा

स्थानीय लोगों के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई जब पुलिस का गश्ती वाहन 3 ट्रकों का पीछा कर रहा था. ट्रकों से पास लेने की कोशिश में सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई. घटना के दौरान पुलिस वाहन असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. इस हादसे के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है. घटनास्थल पर सिकंदरा के SDOP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे. उन्होंने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस वाहन चालक की मौत और घायलों की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.

जनता की प्रतिक्रिया

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस की तेज गश्त और ट्रकों का पीछा करने के दौरान लापरवाही से यह हादसा हुआ. लोगों ने प्रशासन से सड़कों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *