रोजगार को बढ़ावा देने की पहल, जल्द 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों पर होगी भर्ती

भोपाल: मध्य प्रदेश में जल्द ही 2 लाख 70 हजार खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा. इतना ही नहीं निजी क्षेत्रों में भी रोजगार को बढ़ावा देने की व्यवस्था की जा रही है. यह बात खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही. दरअसल, भोपाल के रवींद्र भवन में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं. अपने संबोधन में सीएम ने कहा- स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश में युवाओं के कल्याण के लिए युवा शक्ति मिशन योजना शुरू की गई है. हमारा संकल्प है, जब तक युवाओं के पास काम नहीं होगा, हम चैन से नहीं बैठेंगे. हम युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देने के साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना चाहते हैं. प्रदेश में 2 लाख 70 हजार सरकारी पदों को भरा जाएगा. इसके साथ ही निजी क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में रोजगार सृजित किए जा रहे हैं. रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, महानगरों में रोड-शो, माइनिंग कॉन्क्लेव और यूके-जर्मनी के जरिए प्रदेश में 4 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. आगामी 16 तारीख को शहडोल में क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन होगा।

युवा शक्ति मिशन के तहत अगले 3 साल में प्रदेश के 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम मोहन ने कहा कि 'युवाओं के सपने होते हैं- कोई खिलाड़ी बनना चाहता है, कोई कलाकार बनना चाहता है। युवाओं के इन सपनों को पूरा करने के लिए सरकार मिशन के तहत काम करेगी। सरकार के सभी विभाग इसे मिशन मानकर काम करेंगे, ताकि सभी विभाग एकरूपता के साथ मिलकर काम कर सकें। युवाओं को नई दिशा देने के लिए उन्हें प्रशिक्षण और सुविधाएं दी जाएंगी। युवाओं से संवाद भी किया जाएगा। उन्हें अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार किस क्षेत्र में जाना चाहिए। इसके साथ ही सरकार इसकी पूरी ट्रेनिंग की व्यवस्था भी करेगी।

2028 तक 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि ''आज सीखने-सिखाने का युग है। हम सिर्फ सरकारी नौकरी या कारखाने लगाकर रोजगार नहीं दे रहे हैं, बल्कि हम युवाओं की मदद करेंगे कि वे किसी अन्य क्षेत्र में कैसे बहुत अच्छा कर सकते हैं। इसलिए लक्ष्य तय किया गया है और इसकी समय सीमा भी तय की गई है। हमने 2028 तक 70% से अधिक युवाओं को रोजगार देने का संकल्प लिया है।

'सिर्फ डिग्री और सर्टिफिकेट से जीवन धन्य नहीं होगा'

मुख्यमंत्री ने भोपाल के रविन्द्र भवन में युवा शक्ति मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि "युवाओं को दिशा देने की जरूरत है, यह तय करना होगा कि उनकी दिशा क्या होनी चाहिए। यह सोचना थोड़ा असंभव सा है कि सिर्फ कागज पर डिग्री और सर्टिफिकेट पाकर हमारा जीवन धन्य हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *