रॉयल प्रेस क्लब ने 2025 का नव वर्ष मिलन समारोह 9 मसाला रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया

समारोह के दौरान कई विशिष्ट व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

भोपाल।  रॉयल प्रेस क्लब द्वारा 2025 का नव वर्ष मिलन समारोह बड़े उत्साह के साथ 9 मसाला रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, विशेष पुलिस महानिदेशक शैलेश सिंह, डीआईजी हेमंत चौहान, हरिभूमि के संपादक प्रमोद भारद्वाज, जनसंपर्क के ज्वाइन्ट डायरेक्टर पंकज मित्तल, भादवा के अतिरिक्त निदेशक राजेश पांडे, नवभारत के जनरल मैनेजर प्रकाश व्यास, टीआई विनोद सिकरवार, टीआई पुष्पेंद्र भदोरिया, भाजपा नेता अमन यादव, पत्रकार गौरव शर्मा, परमेश्वर राव, सत्य विजय सिंह, राजेंद्र कानूनगो, शुभम गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, राजेश आर्य सहित इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के अनेक पत्रकार शामिल हुए।

रॉयल प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज भदौरिया ने सभी अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि क्लब हर वर्ष की तरह इस बार भी नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया । उन्होंने बताया कि क्लब इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से सदस्यों को एकत्रित करने और आपसी संबंध मजबूत करने का प्रयास करता है, ताकि काम के व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर सभी लोग एक-दूसरे की गतिविधियों से अवगत हो सकें।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान किया गया। इसके साथ ही रॉयल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त अभ्युदयों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *