सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए फर्जी जानकारी प्रमाणित करने वाले सीएमओ ग्वालियर ने जानबूझकर दी थी गलत जानकारी

भोपाल: '100अरब' यानी सौरभ शर्मा अपनी पत्नी समेत 19 दिसंबर 2024 से तीनों जांच एजेंसियों की पहुंच से बाहर हैं या फिर जांच एजेंसियों ने सौरभ के प्रति नरम रुख अपना लिया है। मध्य प्रदेश की राजनीति में सत्ता और संगठन के बीच संतुलन बिगाड़ने वाली राजनीति करने वाले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पिछले दिनों अपने साथी मंत्री गोपाल भार्गव से भी नाराज चल रहे थे, उन्होंने सागर के पूर्व संभागीय संगठन मंत्री पर जातिवाद का आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश भी की थी। अब सत्ता के लालच में गोविंद सिंह राजपूत को हथियार बनाकर सत्ता और संगठन को बदनाम किया जा रहा है।

'100अरब शर्मा', जिनकी नियुक्ति के लिए भूपेंद्र सिंह परिवहन मंत्री रहते हुए प्रयास कर रहे थे, उनकी नियुक्ति के लिए दो अन्य मंत्री भी प्रयास करते रहे। शर्मा और उनकी मां ने अपने बड़े भाई के बेटे की जानकारी छिपाते हुए तत्कालीन सीएमओ ग्वालियर को अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन दिया था। इस फर्जी आवेदन को सभी तथ्य जानने के बाद भी प्रमाणित कर दिया गया और मूल आवेदन जिला कलेक्टर ग्वालियर को भेज दिया गया। 

मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने शर्मा की नियुक्ति के लिए गलत विभागीय जानकारी भी भेजी थी, जिसमें कहा गया था कि विभाग में कोई पद रिक्त नहीं है, जो कि असत्य था। सूत्रों के अनुसार यह मूल आवेदन पत्र अनुकंपा नियुक्ति के लिए जिला कलेक्टर ग्वालियर में परिवहन आयुक्त को भेजा गया था। ऐसे में किसी भी जांच एजेंसी ने फर्जी शपथ पत्र देकर अनुकंपा नियुक्ति पाने के मामले में सौरभ शर्मा और उनकी मां के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है। 

कानूनी सूत्रों के अनुसार इस मामले में तत्कालीन मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को साजिश का आरोपी बनाया जा सकता था। लेकिन जांच एजेंसियों ने नरम रुख क्यों अपनाया, यह रहस्य बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *