म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर: कोल्डप्ले का भारत में होने जा रहा कॉन्सर्ट, 26 जनवरी को लाइव स्ट्रीम

Coldplay: दुनियाभर में अपने बेहतरीन म्यूजिक और गानों के लिए मशहूर कोल्डप्ले भारत में अपना कॉन्सर्ट करने वाला है। इसके टिकटों के लिए भी काफी मारामारी मची है। वहीं, टिकटों की कालाबाजारी और धोखाधड़ी की खबरें भी सामने आ रही हैं। खैर, जो लोग कॉन्सर्ट को अपने घर पर बैठकर देखने की इच्छा रखते हैं, उनके लिए गुड न्यूज है। कोल्डप्ले का प्रसारण डिज्नी प्लस Hotstar पर होगा। डिज्नी प्लस Hotstar कोल्डप्ले के साथ मिलकर भारत भर में दर्शकों के लिए उनके प्रतिष्ठित ‘म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर कॉन्सर्ट’ को लाइव प्रस्तुत किया जाएगा। 

क्रिस मार्टिन ने जताया उत्साह
कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने भारत में शो करने को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा, "भारत में हमारे सभी दोस्तों को नमस्ते। हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 26 जनवरी को, अहमदाबाद से हमारा शो डिज्नी प्लस Hotstar पर लाइव स्ट्रीमिंग होगा, इसलिए आप इसे भारत में कहीं से भी देख सकते हैं। हमें उम्मीद है कि आप हमारे साथ जुड़ेंगे। हम आपके खूबसूरत देश में आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। ढेर सारा प्यार भेज रहे हैं!”

इस दिन होगा स्ट्रीम
कोल्डप्ले  कॉन्सर्ट  26 जनवरी, 2025 को डिज्नी प्लस Hotstar पर विशेष रूप से लाइव प्रसारित किया जाएगा। Hotstar का दावा है कि इसका लाइव प्रसारण अच्छी क्वालिटी में किया जाएगा, जिससे की लोग कॉन्सर्ट का आनंद उठा सके।

कॉन्सर्ट में इन नियमों का करना होगा पालन
'म्यूजिक ऑफ द स्फेयर्स वर्ल्ड टूर' के दौरान ब्रिटिश बैंड ने ठाणे जिले के नवी मुंबई इलाके में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में 18, 19 और 21 जनवरी को तीन शो आयोजित किए हैं। चंडीगढ़ के एक निवासी ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए एक शिकायत दर्ज कराई, इस शिकायत के बाद ठाणे जिला अधिकारियों ने 14 जनवरी को संगीत समारोह के आयोजकों, कोल्डप्ले के फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन और कार्यक्रम के टिकटिंग पार्टनर बुकमायशो को नोटिस जारी किया। नोटिस के बाद चेतावनी जारी की गई कि  इस तरह के शो में 120 डेसिबल से ज्यादा आवाज का स्तर नहीं होना चाहिए। नियमों का पालन ना होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *