इंदौर: तीन स्टेशन तैयार, सेफ्टी ऑडिट के बाद मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी

इंदौर: इंदौर में छह किलोमीटर के हिस्से में मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है। बीच में तीन मेट्रो स्टेशनों का काम भी पूरा हो चुका है। वहां टिकट विंडो, लिफ्ट और एस्केलेटर भी लगा दिए गए हैं। गांधी नगर मेट्रो स्टेशन से टीसीएस चौराहे तक जल्द ही कमर्शियल रन शुरू होगा। डेढ़ साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में इस हिस्से में ट्रायल रन किया गया था। अब छह किलोमीटर तक मेट्रो ट्रेन के कमर्शियल रन के लिए कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की टीम 21 जनवरी को इंदौर पहुंचेगी। टीम द्वारा सेफ्टी ऑडिट के बाद एक सप्ताह में एनओसी जारी कर दी जाएगी। इसके बाद इंदौर में मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू किया जा सकेगा। जिस हिस्से पर मेट्रो ट्रेन चलेगी, वहां न तो आबादी है और न ही पर्याप्त संख्या में यात्री। इसके चलते संचालन के बाद कोई फायदा नहीं होगा। उधर, प्रदेश के प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला ने गुरुवार को मेट्रो प्रोजेक्ट की समीक्षा की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि एमआर-9 चौराहे से आगे अभी काम शुरू किया जाए। 

17 किमी हिस्से में होना था ट्रायल रन

इंदौर में मेट्रो का काम 31 किमी हिस्से में होना है। फिलहाल गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक का काम पूरा हो चुका है। इस साल 17 किमी हिस्से में ट्रायल रन होना था, लेकिन चंद्रगुप्त मौर्य प्रतिमा चौराहे से विजय नगर चौराहे तक मेट्रो स्टेशन तैयार नहीं हो पाए हैं। नाथ मंदिर से बड़ा गणपति तक मेट्रो का काम भी अंडरग्राउंड होना है, लेकिन वह भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। कान्ह नदी में 50 मीटर लंबी सुरंग भी बनाई जाएगी। जिससे होकर मेट्रो ट्रेन सदर बाजार की ओर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *